मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

मई 13, 2025 8:36 पूर्वाह्न

printer

केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान आज रायपुर में केंद्रीय योजनाओं की समीक्षा करेंगे

केंद्रीय कृषि और किसान कल्याण मंत्री शिवराज सिंह चौहान आज रायपुर में राज्य सरकार द्वारा कार्यान्वित केंद्रीय योजनाओं की समीक्षा करेंगे। इससे पहले श्री चौहान सचिवालय परिसर में पौधा रोपण करेंगे। उसके बाद श्री चौहान अंबिकापुर जायेंगे। श्री चौहान अम्बिकापुर के पीजी कॉलेज मैदान में आयोजित “मोर आवास मोर अधिकार” कार्यक्रम में शामिल होंगे। कार्यक्रम  के  दौरान श्री चौहान प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण और पीएम जनमन के आवास हितधारकों को घर की चाबी देंगे। श्री चौहान आवास निर्माण प्रारंभ करने वाले हितधारकों का भूमिपूजन कर उन्हें आवास स्वीकृति पत्र भी प्रदान करेंगे। केंद्रीय मंत्री राज्य में नवनिर्मित 51 हजार प्रधानमंत्री आवास योजना के हितधारकों का गृह प्रवेश भी करवाएंगे। इसके अलावा उत्कृष्ट कार्य करने वाले स्व सहायता समूह के सदस्यों और लखपति दीदियों को भी सम्मानित किया जाएगा।