मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

जुलाई 12, 2025 10:02 अपराह्न

printer

केंद्रीय मंत्री रामदास आठवले ने बिहार में मतदाता पुनरीक्षण पर कांग्रेस और राजद के विरोध की आलोचना की

रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया-आठवले के अध्‍यक्ष और केंद्रीय मंत्री रामदास आठवले ने आज बिहार में मतदाताओं के विशेष गहन पुनरीक्षण-एसआईआर को लेकर कांग्रेस और राष्‍ट्रीय जनता दल द्वारा विरोध करने के रवैये की आलोचना की है। श्री आठवले ने कहा कि निर्वाचन आयोग एक स्‍वतंत्र निकाय है। उन्‍होंने कहा कि मतदाता सूची का शुद्धिकरण इसके अधिकार क्षेत्र में आता है। पटना में संवाददाताओं से बातचीत में श्री आठवले ने कहा कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी चुनाव पैनल को निशाना बना रहे हैं। उन्‍होंने कहा कि यह उचित नहीं है।