मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

जनवरी 21, 2025 9:42 अपराह्न

printer

केंद्रीय मंत्री राजीव रंजन सिंह बृहस्‍पतिवार को मेघालय के शिलॉन्‍ग में पशुधन सम्‍मेलन का करेंगे उद्घाटन

केंद्रीय मत्‍स्‍य, पशुपालन और डेयरी मंत्री राजीव रंजन सिंह बृहस्‍पतिवार को मेघालय के शिलॉन्‍ग में पशुधन सम्‍मेलन का उद्घाटन करेंगे। दो दिन के इस सम्‍मेलन का आयोजन पशुपालन और डेयरी विभाग कर रहा है। इसका उद्देश्‍य पूर्वोत्‍तर भारत में पशुधन क्षेत्र के समग्र विकास के लिए निवेश और सतत कृषि प्रक्रियाओं को प्रोत्‍साहन देना है। सम्‍मेलन में संबंधित क्षेत्र के सभी पक्ष पशुधन क्षेत्र के मुद्दों पर चर्चा करेंगे और मौजूदा स्थिति, चुनौतियों तथा संभावनाओं का जायजा लेंगे।

इस आयोजन में केंद्रीय मत्‍स्‍य, पशुपालन और डेयरी तथा पंचायती राज राज्‍यमंत्री प्रोफेसर एस. पी. सिंह बघेल, केंद्रीय मत्‍स्‍य, पशुपालन और डेयरी तथा अल्‍पसंख्‍यक मामलों के राज्‍यमंत्री जॉर्ज कुरियन, मेघालय के मुख्‍यमंत्री कोनराड के संगमा तथा पूर्वोत्‍तर राज्‍यों के पशुपालन और डेयरी विकास मंत्री शामिल होंगे।