मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

दिसम्बर 4, 2024 1:04 अपराह्न

printer

केंद्रीय मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू ने स्वर्ण मंदिर में सुखबीर सिंह बादल पर हमले की निंदा की

केंद्रीय मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू ने पंजाब के स्वर्ण मंदिर में शिरोमणि अकाली दल के नेता सुखबीर सिंह बादल पर हमले की निंदा की है। संसद के बाहर मीडिया से बातचीत में श्री बिट्टू ने घटना की जांच की मांग करते हुए कहा कि एक बार फिर पंजाब में शांति भंग करने की कोशिश की जा रही है। उन्होंने कहा कि सुखबीर सिंह बादल पर गोली चलाने वाला हमलावर नारायण सिंह चौरा बुड़ैल जेल से फरार हुआ था और उसने परमजीत सिंह भेवड़ा और जगतार सिंह तारा जैसे आतंकवादियों को जेल से भागने में मदद की थी।                                     

   

कांग्रेस नेता रेणुका चौधरी ने कहा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि स्वर्ण मंदिर जैसे पवित्र स्थान पर ऐसी घटना हुई है।