दिसम्बर 16, 2025 9:47 अपराह्न

printer

केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल की अध्यक्षता में हुडको परामर्श समिति की बैठक

आवासन और शहरी कार्य मंत्री मनोहर लाल ने नई दिल्ली में आवास और शहरी विकास निगम- हुडको की परामर्श समिति की बैठक की अध्यक्षता की। बैठक का विषय था- फाइनेंसिंग इन्‍फ्रास्‍ट्रक्‍चर फॉर विकसित भारत, यानि विकसित भारत के लिए बुनियादी ढांचा परियोजनाओं का वित्तपोषण। बैठक के दौरान केंद्रीय मंत्री ने जोर देकर कहा कि बुनियादी ढांचा परियोजनाओं के समय पर क्रियान्वयन के लिए पूंजी आवश्यक है।
 
उन्‍होंने हुडको जैसी संस्थाओं का उल्‍लेख करते हुए कहा कि ये देश भर में शहरी विकास परियोजनाओं के लिए संसाधन जुटाने और दीर्घकालिक वित्तपोषण सुनिश्चित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। यह बैठक कल आवासन और शहरी कार्य राज्य मंत्री तोखन साहू और मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारियों की उपस्थिति में आयोजित की गई थी।