मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

जनवरी 24, 2025 3:48 अपराह्न

printer

केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल ने तेलंगाना के करीमनगर में 24 घंटे जलापूर्ति परियोजना का किया उद्घाटन

केंद्रीय शहरी कार्य और ऊर्जा मंत्री मनोहर लाल ने आज तेलंगाना के करीमनगर में 24 घंटे जलापूर्ति परियोजना का उद्घाटन किया। यह परियोजना 24 घंटे पेयजल की आपूर्ति करेगी। परियोजना करीमनगर के 5 डिवीजनों में शुरू की गई इस पायलट परियोजना पर 18 करोड़ रुपये की लागत आई है। करीब 6 हजार पानी के कनेक्शन से 24 घंटे पेयजल आपूर्ति होगी। श्री मनोहर लाल ने करीमनगर में 12 करोड़ 35 लाख रुपये की लागत से निर्मित बहुउद्देशीय भवन और 22 करोड़ रुपये की लागत से एक खेल स्कूल परिसर का उद्घाटन किया। इस अवसर पर केंद्रीय गृह राज्य मंत्री संजय कुमार और राज्य के मंत्री भी मौजूद थे।