केंद्रीय शहरी कार्य और ऊर्जा मंत्री मनोहर लाल ने आज तेलंगाना के करीमनगर में 24 घंटे जलापूर्ति परियोजना का उद्घाटन किया। यह परियोजना 24 घंटे पेयजल की आपूर्ति करेगी। परियोजना करीमनगर के 5 डिवीजनों में शुरू की गई इस पायलट परियोजना पर 18 करोड़ रुपये की लागत आई है। करीब 6 हजार पानी के कनेक्शन से 24 घंटे पेयजल आपूर्ति होगी। श्री मनोहर लाल ने करीमनगर में 12 करोड़ 35 लाख रुपये की लागत से निर्मित बहुउद्देशीय भवन और 22 करोड़ रुपये की लागत से एक खेल स्कूल परिसर का उद्घाटन किया। इस अवसर पर केंद्रीय गृह राज्य मंत्री संजय कुमार और राज्य के मंत्री भी मौजूद थे।
Site Admin | जनवरी 24, 2025 3:48 अपराह्न
केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल ने तेलंगाना के करीमनगर में 24 घंटे जलापूर्ति परियोजना का किया उद्घाटन
