केंद्रीय ऊर्जा, आवास और शहरी मामलों के मंत्री मनोहर लाल आज लखनऊ में 8वीं वितरण उपयोगिता बैठक–2024 में मुख्य अतिथि होंगे। यह आयोजन भारत सरकार के ऊर्जा मंत्रालय, केन्द्रीय विद्युत प्राधिकरण और राज्य सरकार के ऊर्जा विभाग के सहयोग से किया जा रहा है। कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ करेंगे। दो दिन के कार्यक्रम में ऊर्जा और बिजली क्षेत्र के नवाचारों पर चर्चा होगी।
इससे पहले, उन्होंने कल लखनऊ में स्थानीय निकाय निदेशालय में ऊर्जा और शहरी विकास से संबंधित समीक्षा बैठक की, जहां राज्य के ऊर्जा और शहरी विकास मंत्री ए.के. शर्मा भी उपस्थित थे। बैठक में राज्य के ऊर्जा क्षेत्रों और शहरी विकास से संबंधित मामलों पर चर्चा की गई।
बैठक से पहले केंद्रीय मंत्री ने राज्य की सफाई व्यवस्था की निगरानी के लिए बनाये गये समर्पित नियंत्रण केंद्र का भी निरीक्षण किया। उन्होंने इसकी सराहना करते हुए कहा कि सफाई व्यवस्था में उत्तर प्रदेश को 9वां स्थान मिला है।