केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर ने आज वर्चुअल माध्यम से लखनऊ में सामान्य पूल आवासीय परिसर आकांक्षा का उद्घाटन किया। यह परिसर केंद्रीय लोक निर्माण विभाग द्वारा तैयार किया गया है। 48 हजार वर्ग मीटर में फैले इस परिसर में विभिन्न श्रेणियों के 115 आवास बनाए गए हैं। परिसर को बनाने के लिए 33.5 करोड़ रुपए की धनराशि स्वीकृत की गई थी। कार्यक्रम को वर्चुअली संबोधित करते हुए केन्द्रीय मंत्री ने कहा कि केंद्र सरकार के कर्मचारियों को तबादलों के कारण अलग-अलग जगहों पर जाना पड़ता है। ऐसे में सरकार उनके रहने की व्यवस्था करती है। उन्होंने कहा कि पूरे भारत में सीपीडब्ल्यूडी द्वारा बनाए गए 2.5 लाख घर हैं जिन्हें आवंटित कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि सीपीडब्ल्यूडी ने इस नवनिर्मित परिसर में रेन वाटर हार्वेस्टिंग और सीवर ट्रीटमेंट प्लांट भी लगाया है जिससे जल संरक्षण हो सकेगा।
Site Admin | नवम्बर 8, 2024 9:49 अपराह्न
केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर ने आज वर्चुअल माध्यम से लखनऊ में सामान्य पूल आवासीय परिसर आकांक्षा का किया उद्घाटन
