मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
Listen to live radio

जुलाई 15, 2024 7:44 अपराह्न

printer

केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर ने टिहरी जल विद्युत परियोजना का निरीक्षण किया

केंद्रीय आवासन और शहरी कार्य मंत्री मनोहर लाल खट्टर ने आज टिहरी जिले में टिहरी जल विद्युत परियोजना के एक हजार मेगावाट के निर्माणाधीन पंप स्टोरेज प्लांट और हाइड्रो पावर प्लांट का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि उत्तराखंड ऊर्जा के क्षेत्र में लगातार आगे बढ़ रहा है और भविष्य में राज्य ऊर्जा के क्षेत्र में अग्रणी प्रदेशों में शामिल होगा। निरीक्षण के बाद केंद्रीय मंत्री ने टिहरी बांध परियोजना के जलाशय क्षेत्र में पर्यटन विकास को लेकर चल रही योजनाओं का भी निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि बिजली उत्पाद और पर्यटन विकास ही 2047 के विकसित भारत का आधार होगा।