दिसम्बर 3, 2024 8:33 पूर्वाह्न

printer

केंद्रीय मंत्री मनसुख मांडविया ने कहा-खेलो इंडिया योजना में 21 खेलों के 2,700 से अधिक एथलीटों की पहचान कर उन्‍हें आवश्‍यक सहायता प्रदान की जा रही है

केंद्रीय युवा कार्यक्रम और खेल मंत्री मनसुख मांडविया ने कहा है कि खेलो इंडिया योजना में 21 खेलों के 2781 एथलीटों की पहचान की गई है जिनमें पैरा एथलीट भी शामिल हैं। योजना के अंतर्गत खेलो इंडिया प्रतिभा विकास कार्यक्रम के एक भाग के रूप में उन एथलीटों को आवश्‍यक सहायता प्रदान की जा रही है। लोकसभा में एक लिखित उत्तर में श्री मांडविया ने कहा कि खेलो इंडिया योजना के अंतर्गत खेलो इंडिया प्रतिभा विकास कार्यक्रम के माध्‍यम से प्रतिभाओं की पहचान की जाती है और उन्‍हें आगे बढने में मदद की जाती है। इसके लिए विशेष दिशा निर्देशों और मापदंडों के आधार पर पैरा एथलेटिक्‍स सहित 21 खेलों से खिलाड़ियों का चयन किया जाता है। उन्‍होंने कहा कि खिलाडियों को कोचिंग, उपकरण, चिकित्‍सा संबंधी सहायता और मासिक भत्ते के रूप में मदद दी जाती है।