सरकार, रोजगार सृजन और आर्थिक वृद्धि के अनुकूल माहौल बनाने के लिए प्रतिबद्ध है। केंद्रीय श्रम और रोजगार मंत्री मनसुख मांडविया ने आज नई दिल्ली में नियोक्ता संगठनों के प्रतिनिधियों के साथ, रोजगार से जुडी प्रोत्साहन योजना के बारे में बैठक की अध्यक्षता करते हुए यह बात कही। डॉ० मांडविया ने कहा कि रोजगार सृजन सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है। उन्होंने कहा कि रोजगार से जुडी प्रोत्साहन योजना, रोजगार सृजन की दिशा में एक प्रभावी कदम है। डॉ० मांडविया ने कहा कि इस योजना का उद्देश्य देश के युवाओं के लिए अधिक रोजगार सृजन और स्थायी रोजगार उपलब्ध कराने के वास्ते कारोबारियों को प्रोत्साहित करना है।
विभिन्न नियोक्ता संगठनों के प्रतिनिधियों ने भी इस योजना और सरकार द्वारा उठाये जा रहे श्रम कल्याण उपायों पर अपना दृष्टिकोण साझा किया।