दिसम्बर 15, 2025 7:00 अपराह्न

printer

केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव ने गाजियाबाद-नोएडा में वायु प्रदूषण नियंत्रण योजनाओं की समीक्षा की

केंद्रीय पर्यावरण वन और जलवायु परिवर्तन मंत्री भूपेंद्र यादव ने आज गाजियाबाद और नोएडा में वायु प्रदूषण से निपटने के उद्देश्य से बनाई गई कार्य योजनाओं की विस्तृत समीक्षा के लिए एक उच्च स्तरीय बैठक की अध्यक्षता की। इस दौरान उन्‍होंने शेष औद्योगिक इकाइयों में ऑनलाइन सतत उत्सर्जन निगरानी प्रणाली की स्थापना के संबंध में केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड से जानकारी ली। उन्होंने स्थापना के लिए किए जा रहे ऑन-साइट निरीक्षण और सहायता की स्थिति का भी जायजा लिया। श्री यादव ने बेहतर प्रदर्शन करने वाले शहरों को धन का तर्कसंगत आवंटन सुनिश्चित करने के लिए राष्ट्रीय स्वच्छ वायु कार्यक्रम के मापदंडों को उन्नत करने की आवश्यकता पर बल दिया।
 
श्री यादव ने राष्‍ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली में वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग से शहर की कार्य योजनाओं के कार्यान्वयन के लिए उपयोग किए जाने वाले मापदंडों को और अधिक परिष्कृत करने का आग्रह किया। उन्‍होंने नगर निगमों को हरियाली प्रयासों के अंतर्गत गर्मी प्रतिरोधी और कम पानी की आवश्यकता वाली स्वदेशी किस्मों की झाड़ियों और घासों के रोपण के लिए वन विभागों के साथ साझेदारी करने की सलाह दी। उन्होंने वायु गुणवत्ता नियंत्रण कार्य योजनाओं के जमीनी स्तर पर कड़ाई से कार्यान्वयन का भी आह्वान किया।
 
बैठक के दौरान, श्री यादव ने राष्‍ट्रीय राजधानी दिल्ली में वायु प्रदूषण पर नियंत्रण पाने के लिए जन प्रतिनिधियों और नागरिकों की भागीदारी पर बल दिया।