केंद्रीय पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्री भूपेंद्र यादव ने कहा है कि पेरिस समझौते के एक दशक पूरे होने पर कॉप30 को बहुपक्षवाद, समता और सामूहिक संकल्प में विश्वास स्थापित करना चाहिए, ताकि लोगों और पृथ्वी के लिए वास्तविक और समुचित कदम उठाए जा सकें।
उन्होंने ब्रासीलिया में प्री-कॉप-30 मंत्रिस्तरीय गोलमेज सम्मेलन में बताया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भारत किस तरह से कार्य और सहयोग को मूर्त रूप देने वाली घरेलू और अंतर्राष्ट्रीय पहलों का हिस्सा रहा है। उन्होंने कहा कि कॉप30 को अनुकूलन केंद्रित कॉप बनाना चाहिए जो वित्त, सहयोग और स्थानीय स्तर पर समाधानों को आगे बढ़ाएं।