केंद्रीय पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्री भूपेन्द्र यादव आज मुंबई की जूहू चौपाटी में स्वच्छता ही सेवा अभियान और अंतर्राष्ट्रीय तटीय स्वच्छता दिवस के अवसर पर सफाई अभियान में भाग लिया। इस अवसर पर महाराष्ट्र के राज्यपाल सी.पी. राधाकृष्णन, मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे, मुंबई शहर जिले के संरक्षक मंत्री दीपक केसरकर, मुंबई उपनगर के संरक्षक मंत्री मंगल प्रभात लोढ़ा सहित कई अन्य लोग मौजूद रहे। मुख्यमंत्री शिंदे ने सभी लोगों को स्वच्छता शपथ दिलाई।
इस दौरान राज्यपाल सी.पी. राधाकृष्णन ने कहा कि हर महत्वपूर्ण कार्य की शुरूआत एक छोटे प्रयास से होती है। इस अवसर पर केंद्रीय मंत्री भूपेन्द्र यादव ने लोगों से स्वच्छता पखवाड़े का हिस्सा बनने और एक पेड़ मॉ के नाम पहल के तहत कम से कम एक पेड़ लगाने का आग्रह किया।