केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव, नितिन गडकरी, मनोहर लाल और जी किशन रेड्डी ने नई दिल्ली में एक अंतरमंत्रालयी बैठक में भाग लिया। सोशल मीडिया पोस्ट में श्री यादव ने बताया कि बैठक में ई-कचरे से महत्वपूर्ण खनिजों की पुनर्प्राप्ति के लिए समन्वय पर चर्चा हुई। उन्होंने बताया कि शहरों में इलेक्ट्रॉनिक कचरे के प्रबंधन और राष्ट्रीय राजमार्गों के लिए पुराने डंपसाइटों से निष्क्रिय सामग्री के पुन: उपयोग की समीक्षा भी की गई। श्री यादव ने कहा कि यह बैठक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मिशन लाइफ यानि पर्यावरण के अनुकूल जीवनशैली को बढ़ावा देने के प्रयासों के बाद आयोजित की गई है।
Site Admin | जनवरी 20, 2026 6:15 पूर्वाह्न
केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव, नितिन गडकरी, मनोहर लाल और जी किशन रेड्डी ने नई दिल्ली में एक अंतरमंत्रालयी बैठक में भाग लिया