केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी कल नई दिल्ली में एक कार्यक्रम के दौरान उन्नत विद्युत वाहन परीक्षण सुविधा का उद्घाटन करेंगे। उपभोक्ता कार्य, खाद्य और जन वितरण मंत्रालय ने एक वक्तव्य में कहा कि यह सुविधा विशेष रूप से पूर्वी भारत के ईवी बैटरी विनिर्माताओं को विश्वसनीय, अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मान्यता प्राप्त परीक्षण और प्रमाणन प्रदान करेगी। इससे उत्पाद सुरक्षा, प्रदर्शन और नियामक अनुपालन सुनिश्चित होगा। मंत्रालय ने बताया कि यह सुविधा एक मजबूत ईवी पारिस्थितिकी तंत्र बनाने, आयात निर्भरता को कम करने और सस्ती परीक्षण सेवाओं के साथ घरेलू विनिर्माताओं को सशक्त बनाने के लिए सरकार की प्रतिबद्धता को दर्शाती है।
Site Admin | सितम्बर 9, 2025 1:45 अपराह्न
केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी कल नई दिल्ली में उन्नत विद्युत वाहन परीक्षण सुविधा का करेंगे उद्घाटन
