केंद्र सरकार ने आवश्यक खाद्य पदार्थों की कीमतों को स्थिर रखने के साथ-साथ किसानों को उचित मूल्य सुनिश्चित करने के लिए कई कदम उठाए हैं। इस क्रम में, उपभोक्ता, खाद्य व सार्वजनिक वितरण मंत्री प्रह्लाद जोशी ने आज नई दिल्ली में भारत ब्रांड चावल और आटा योजना के दूसरे चरण का उद्घाटन किया।
भारत ब्रांड आटा 30 रूपये प्रति किलोग्राम और भारत ब्रांड चावल 34 रूपये प्रति किलोग्राम के मूल्य पर उपलब्ध है। उद्घाटन के बाद श्री जोशी ने अपने संबोधन में कहा कि भारत ब्रांड चावल और आटा की बिक्री से किफायती दरों पर आपूर्ति बढ़ेगी और बाजार में इन आवश्यक खादय पदार्थों की कीमतों को नियंत्रित किया जा सकेगा।
भारत ब्रांड के उत्पाद केन्द्रीय भंडार, भारतीय राष्ट्रीय कृषि सहकारी विपणन संघ और भारतीय राष्ट्रीय सहकारी उपभोक्ता महासंघ से खरीदे जा सकते हैं।