जनवरी 20, 2026 7:22 पूर्वाह्न

printer

केंद्रीय मंत्री प्रल्हाद जोशी ने दावोस में ओमान के उप प्रधानमंत्री के आर्थिक मामलों के सलाहकार डॉ. सईद मोहम्मद अहमद अल साकरी से मुलाकात की

केंद्रीय नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा मंत्री प्रल्हाद जोशी ने स्विट्जरलैंड के दावोस में ओमान के उप प्रधानमंत्री के आर्थिक मामलों के सलाहकार डॉ. सईद मोहम्मद अहमद अल साकरी से मुलाकात की। सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में श्री जोशी ने बताया कि बैठक के दौरान उन्होंने शुष्क और रेगिस्तानी परिस्थितियों में भी नवीकरणीय ऊर्जा, सौर ऊर्जा, पवन ऊर्जा, हरित हाइड्रोजन और ऊर्जा भंडारण को बड़े पैमाने पर विकसित करने की भारत की क्षमता पर प्रकाश डाला, जो वैश्विक निवेशकों के लिए मजबूत अवसर प्रदान करती है। मंत्री ने कहा कि चर्चा सौर पैनल, इलेक्ट्रोलाइजर और हरित हाइड्रोजन के निर्माण और निर्यात के अवसरों पर संयुक्त सहयोग पर केंद्रित रही।