नवम्बर 24, 2025 9:06 अपराह्न

printer

केंद्रीय मंत्री प्रल्हाद जोशी ने पैलेट प्लांट का किया उद्घाटन

 

केंद्रीय नवीन और नवीकरणीय ऊर्जा मंत्री प्रल्हाद जोशी ने आज हरियाणा के रेवाड़ी जिले में पैलेट प्लांट का उद्घाटन किया और के-टू बायो इथेनॉल प्लांट की आधारशिला रखी। यह पैलेट प्लांट पराली से प्रतिदिन 240 टन पैलेट का उत्पादन करेगा और स्वच्छ पर्यावरण में योगदान देगा। इस प्लांट का उद्देश्य फसल अवशेषों को इथेनॉल, बायोमास पैलेट और ग्रामीण रोज़गार में बदलना है ताकि भारत के ई-20 मिशन और नेट ज़ीरो 2070 लक्ष्यों को प्राप्त किया जा सके।

 

    पैलेट प्लांट के उद्घाटन के बाद मीडिया से बात करते हुए, श्री जोशी ने कहा कि नई नीति के तहत, सरकार ने पर्यावरण संरक्षण के लिए सभी ताप विद्युत संयंत्रों के लिए बायोमास और नगरपालिका ठोस अपशिष्ट का सह-प्रज्वलन अनिवार्य कर दिया है। उन्होंने कहा कि पहले, फसल अपशिष्ट किसानों के साथ-साथ पर्यावरण के लिए भी बोझ था, लेकिन अब इसका उपयोग ताप विद्युत संयंत्रों में पैलेट के रूप में किया जा रहा है, जो किसानों के लिए लाभदायक है।

 

  इस सुविधा के बारे में श्री जोशी ने कहा कि नया पेलेट प्लांट ताप विद्युत सह-फायरिंग के लिए बायोमास पेलेट बनाने के लिए धान, सरसों के भूसे और कपास के डंठल जैसे कृषि अवशेषों का उपयोग करेगा। इससे प्रदूषण कम होगा, कार्बन उत्सर्जन में कमी आएगी और ग्रामीण समुदायों के लिए आजीविका के नए अवसर पैदा होंगे, साथ ही किसानों के लिए अतिरिक्त आय का स्रोत भी बनेगा।

 

    हरियाणा के प्रति सरकार की दीर्घकालिक प्रतिबद्धता पर प्रकाश डालते हुए, श्री जोशी ने कहा कि प्रमुख बुनियादी ढाँचा और स्वच्छ ईंधन पहल राज्य के विकास पथ को बदल रही हैं।