वाणिज्य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल इस सप्ताह सऊदी अरब की यात्रा पर हैं, जो भारत और सऊदी अरब के बीच मजबूत होती साझेदारी की दिशा में एक और महत्वपूर्ण कदम है। श्री गोयल कल रियाद पहुंचे। पश्चिम एशिया से हमारे संवाददाता ने बताया कि श्री गोयल रियाद में फ्यूचर इन्वेस्टमेंट इनिशिएटिव-एफआईआई के 8वें संस्करण में भाग लेंगे, यह प्रमुख मंच वैश्विक नेताओं, निवेशकों और नवप्रवर्तकों को एक साथ लाता है।
श्री गोयल वहां भारतीय प्रवासियों के साथ मुलाकात करेंगे और भारतीय दूतावास में एक जिला एक उत्पाद-ओडीओपी वॉल का उद्घाटन भी करेंगे। श्री गोयल की यह सऊदी अरब यात्रा आर्थिक, सांस्कृतिक और सामुदायिक संबंधों को मजबूत करने की भारत की प्रतिबद्धता दोहराती है।