मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

सितम्बर 22, 2024 7:58 पूर्वाह्न

printer

केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने लाओस में पूर्वी एशियाई देशों के वित्त मंत्रियों के 12वें सम्‍मेलन को संबोधित किया

उद्योग और वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल ने कहा है कि भारत सात प्रतिशत की अनुमानित विकास दर के साथ वर्ष 2027 तक विश्‍व की तीसरी अर्थव्यवस्था बनने की ओर अग्रसर है। कल लाओस में पूर्वी एशियाई देशों के वित्त मंत्रियों के 12वें सम्‍मेलन में उन्होंने कहा कि भारत पूर्वी एशियाई सम्‍मेलन मंच को मजबूत करने के लिए प्रतिबद्ध है। श्री गोयल ने कहा कि यह मंच शांति, स्थिरता और आर्थिक खुशहाली के लिए महत्वपूर्ण है।

 

श्री गोयल ने कहा कि भारत विश्व व्यापार संगठन को मुक्त, पारदर्शी और समावेशी बनाने के लिए इसमें सुधार के प्रति संकल्पित है। श्री गोयल ने प्रवासी भारतीयों के साथ भी बातचीत की और दोनों देशों के संबंधों को बेहतर बनाने में उनकी भूमिका की सराहना की।