वाणिज्य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने कहा है कि भारत 2047 तक एक विकसित राष्ट्र होगा जिसमें प्रधानमंत्री गति शक्ति एक निर्णायक भूमिका निभाएगा। आज नई दिल्ली में ‘जर्नी टूवर्ड्स विकसित भारत: ए पोस्ट यूनियन बजट 2024-25 सम्मेलन’ के एक सत्र को संबोधित करते हुए, श्री गोयल ने कहा कि भारत आसानी से 30 लाख करोड डॉलर की अर्थव्यवस्था का आंकड़ा पार कर लेगा और उनका मानना है कि देश 35 लाख करोड डॉलर की अर्थव्यवस्था बन जाएगा।
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री गति शक्ति के दम पर भारत एक युवा और आकांक्षी विकसित राष्ट्र होगा। उन्होंने कहा कि सरकार का हर निर्णय लोगों के बेहतर और उज्जवल भविष्य पर केंद्रित है। उन्होंने कहा कि सरकार ने चार मुक्त व्यापार समझौते किए हैं और आगे कुछ और भी समझौते किए जाने की उम्मीद है। श्री गोयल ने कहा कि सरकार स्वास्थ्य, शिक्षा, बुनियादी ढांचे और डिजिटल क्षेत्र में विकास के लिए प्रतिबद्ध है।
उन्होंने कहा कि सरकार ने आर्थिक तेजी के लिए औद्योगिक पार्क बनाए हैं और पूरी दुनिया को भारत में निवेश के लिए आमंत्रित किया है।
दिन भर चलने वाले इस सम्मेलन का आयोजन भारतीय उद्योग परिसंघ- सीआईआई द्वारा किया जा रहा है।
उद्योग, सरकार, राजनयिक समुदाय और थिंक टैंक से एक हजार से अधिक प्रतिभागी व्यक्तिगत रूप से सम्मेलन में शामिल हुए।