जनवरी 21, 2026 7:57 अपराह्न

printer

केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने अमित मालवीय पर दर्ज एफआईआर रद्द होने को बताया न्याय की जीत

भाजपा के वरिष्ठ नेता और केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने अमित मालवीय पर दर्ज प्राथमिकी रद्द करने के मद्रास उच्च न्यायालय की मदुरै पीठ के फैसले का स्वागत किया है। उपमुख्यमंत्री उदयनिधि स्टालिन की सनातन धर्म पर की गई टिप्पणियों की आलोचना करने पर अमित मालवीय के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई थी।

मदुरंतकम में आज केंद्रीय मंत्री गोयल ने कहा कि यह न्याय की जीत है। उन्होंने डीएमके नेताओं एम.के. स्टालिन और उदयनिधि स्टालिन पर हिंदू विरोधी और भ्रष्ट होने का आरोप लगाया। भाजपा नेता ने कहा कि पार्टी अपने एनडीए सहयोगियों के साथ गठबंधन कर रही है और ऑल इंडिया अन्‍ना डी एम के चुनाव का नेतृत्व करेगी। उन्होंने बताया कि शुक्रवार को होने वाली जनसभा में गठबंधन के सभी नेता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ मंच साझा करेंगे।