जनवरी 16, 2026 1:32 अपराह्न

printer

केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल का लेख साझा करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा, युवा पीढ़ी वह सब बना रही है जिसकी कभी तलाश थी

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा है कि आज देश आकांक्षा और सृजन में विश्वास रखता है और युवा पीढ़ी वह सब कुछ बना रही है जिसकी कभी तलाश की जाती थी। श्री मोदी ने केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल के लेख को साझा किया। उन्होंने कहा कि इस लेख में देश के स्टार्टअप इकोसिस्टम की विशेषता बताई है, जो समावेशी परिवेश में नए उद्यमियों को विकसित होने में मदद कर रहा है और एक विकसित भारत के लिए अनगिनत अवसरों पर विचार करने का अवसर प्रदान कर रहा है।