नवम्बर 9, 2025 10:16 पूर्वाह्न

printer

केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने भारत-ऑस्ट्रेलिया सीईसीए समझौते को जल्द पूरा करने की प्रतिबद्धता दोहराई

केंद्रीय वाणिज्य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच एक संतुलित तथा पारस्परिक रूप से लाभकारी व्यापक आर्थिक सहयोग समझौते – सी.ई.सी.ए को शीघ्र ही पूरा करने के लिए ऑस्ट्रेलिया के प्रति अपनी प्रतिबद्धता दोहराई है। श्री गोयल ने ऑस्ट्रेलिया के मेलबर्न में व्यापार और पर्यटन मंत्री डॉन फैरेल और कौशल तथा प्रशिक्षण मंत्री एंड्रयू जाइल्स के साथ द्विपक्षीय वार्ता के दौरान यह बात कही।

 

इस चर्चा का मुख्य विषय दोनों देशों के बीच सी.ई.सी.ए सहित भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच आर्थिक साझेदारी की पूर्ण क्षमता का दोहन करना था। बैठक के दौरान, इन नेताओं ने सी.ई.सी.ए वार्ता के अंतर्गत हुई प्रगति की समीक्षा की और द्विपक्षीय व्यापार तथा आर्थिक साझेदारी को बढ़ाने के उपायों पर चर्चा की।

सर्वाधिक पठित
सम्पूर्ण जानकारी arrow-right

कोई पोस्ट नहीं मिला