केंद्रीय वाणिज्य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल व्यापार वार्ता के लिए कल अमरीका जायेगा। मंत्रालय के अनुसार इस यात्रा का उद्देश्य भारत और अमरीका के बीच व्यापार बातचीत को आगे बढ़ाना और पारस्परिक रूप से लाभकारी समझौते को अंतिम रूप देना है।
मंत्रालय ने कहा कि अमरीका के व्यापार प्रतिनिधियों का एक दल इस महीने की 16 तारिख को भारत आया था। इस दौरान व्यापार समझौते के विभिन्न पहलुओं पर सकारात्मक चर्चा हुई थी और इस संबंध में प्रयास तेज करने का निर्णय लिया गया था।