केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारामन ने आज नई दिल्ली में सड़क, परिवहन तथा राजमार्ग मंत्रालय और संचार मंत्रालय के लिए बजटीय पूंजीगत व्यय पर समीक्षा बैठक की अध्यक्षता की। संचार मंत्रालय के संबंध में समीक्षा के दौरान, पूंजीगत व्यय के विवरण और भारत नेट कार्यक्रम, फोर-जी मोबाइल परियोजनाओं – स्वदेशी प्रौद्योगिकी, स्पेक्ट्रम के लिए नेटवर्क तथा फोर-जी सैचरेशन तथा अन्य मोबाइल परियोजनाओं के लिए वित्त वर्ष 2024-25 में कैपेक्स योजनाओं पर चर्चा की गई। इस वित्त वर्ष में संचार मंत्रालय के लिए अनुमानित कैपेक्स बजटीय आवंटन 28 हजार 835 करोड़ रुपये है। दूरसंचार विभाग के सचिव डॉ. नीरज मित्तल ने वित्त मंत्री को भारतनेट परियोजना के लिए कैपेक्स योजना और लक्ष्यों से अवगत कराया, जिसका उद्देश्य ग्रामीण और दूरदराज के क्षेत्रों में नागरिकों को सस्ती ब्रॉडबैंड सेवाएं प्रदान करना है।
सड़क, परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय के लिए कैपेक्स की समीक्षा के दौरान, मंत्रालय के सचिव अनुराग जैन ने पिछले 10 वर्षों में राष्ट्रीय राजमार्ग नेटवर्क की उल्लेखनीय वृद्धि के बारे में जानकारी दी।