मई 5, 2025 1:49 अपराह्न

printer

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने तेलंगाना में कई सड़क परियोजनाओं की आधारशिला रखी और राष्‍ट्र को समर्पित किया

सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने आज तेलंगाना के सिरपुर कागजनगर में तीन हजार 900 करोड़ रूपये की लागत की कई सड़क परियोजनाओं की आधारशिला रखी और राष्‍ट्र को समर्पित किया। इस अवसर पर श्री गडकरी ने राज्‍य में सडक बुनियादी ढांचे को सशक्‍त बनाने की केन्‍द्र की वचनबद्धता की पुष्टि की।

 

 

उन्‍होंने कृषि समुदाय को समर्थन देने के लिए राज्‍य में राष्‍ट्रीय राजमार्गो के किनारे हजारों अमृत सरोवर विकसित करने की इच्छा भी व्यक्त की। उन्‍होंने कहा कि आने वाले तीन-चार वर्षो में तेलंगाना में दो लाख करोड़ रूपये की लागत की राजमार्ग परियोजनाएं शुरू की जाएंगी। इन परियोजनाओं से कोठागुडेम और मुलुगू जैसे दूरदराज के जिलों से हैदराबाद तक तीव्र संपर्क स्‍थापित हो सकेगा।

 

 

श्री गडकरी ने कहा कि न्‍यू ग्रीन एक्‍सप्रेस राजमार्ग के इंदौर-हैदराबाद गलियारे के काम को अगले वर्ष मार्च महीने तक पूरा कर लिया जाएगा। इसके बाद सूरत-नासिक-कुरनूल-हैदराबाद-चेन्‍नई-तिरूवनंतपुरम-ग्रीन फील्‍ड राजमार्ग के कार्य को अप्रैल 2026 तक पूरा कर लिया जाएगा।

 

 

श्री गडकरी ने विभिन्‍न नदियों के जल संसाधनों की योजना बनाने की आवश्‍यकता और आवश्‍यकतानुसार उनका उपयोग करने की भी बात कही।

   

 

इस अवसर पर केन्‍द्रीय कोयला और खान मंत्री जी किशन रेड्डी ने कहा कि तेलंगाना में कनेक्टिविटी में सुधार के लिए केंद्र द्वारा किए जा रहे निरंतर प्रयासों के कारण राज्‍य के 33 में से 32 जिले राजमार्गो के जरिए राज्‍य की राजधानी से अब जुडे हुए हैं।

   

 

गृह राज्‍य मंत्री बी संजय कुमार ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि केन्‍द्र ने तेलंगाना में बुनियादी ढांचे के विकास पर ध्‍यान केन्द्रित किया है। श्री गडकरी आज शाम को हैदराबाद में एक हजार 600 करोड़ रूपये की लागत की अतिरिक्‍त परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे।