दिसम्बर 18, 2025 1:12 अपराह्न

printer

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने सड़क हादसों पर चिंता जताई, सांसदों से जागरूकता फैलाने का आग्रह किया

केंद्रीय सड़क और परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने आज देश में सड़क हादसों पर गंभीर चिंता व्यक्त करते हुए सांसदों से अपने निर्वाचन क्षेत्रों में जागरूकता फैलाने का आग्रह किया। लोकसभा में प्रश्नकाल के दौरान केंद्रीय मंत्री ने कहा कि देश में प्रतिवर्ष पांच लाख सड़क दुर्घटनाएं होती हैं, जिनमें औसतन 18 लाख लोगों की मौत होती है।

 

उन्होंने बताया कि इनमें से 66 प्रतिशत मृत्‍यु 18 से 34 वर्ष के युवाओं की होती हैं। श्री गडकरी ने बताया कि लगभग सात हजार संभावित दुर्घटना स्‍थलों को ठीक कर दिया गया है और इस समस्या के समाधान के लिए 40 हजार करोड़ रुपये की लागत से एक विशेष योजना लागू की जा रही है।

 

केन्‍द्रीय मंत्री ने कहा कि 2025 की शुरुआत में शुरू की गई ‘राह-वीर’ योजना के अंतर्गत, दुर्घटना पीड़ितों को अस्पताल पहुंचाने वालों को ‘राहवीर’ की उपाधि और 25 हजार रुपये नकद पुरस्कार का प्रावधान किया गया है। उन्होंने कहा कि सड़क दुर्घटनाओं के पीड़ितों को भर्ती होने के शुरुआती सात दिनों के लिए प्रति व्यक्ति डेढ लाख रुपये तक की नकद चिकित्सा सुविधा मिलेगी, जिसमें सरकार तत्काल उपचार में वित्तीय बाधाओं को दूर करने के लिए भुगतान की सुविधा प्रदान करेगी।

 

केन्‍द्रीय मंत्री ने आधुनिक एम्बुलेंस सेवाओं के साथ केंद्रीकृत आपातकालीन हेल्पलाइन योजनाओं की रूपरेखा प्रस्तुत की। उन्होंने कहा कि राज्यों के साथ मिलकर आधुनिक एम्बुलेंस को दुर्घटना स्थलों पर तेजी से पहुंचाने का लक्ष्‍य है। अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्‍थान-एम्स के एक अध्ययन का हवाला देते हुए श्री गडकरी ने कहा कि समय पर चिकित्सा मिलने से देश में प्रति वर्ष सड़क दुर्घटनाओं में होने वाली लगभग 50 हजार मौतों को टाला जा सकता है।