मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

मई 17, 2025 2:12 अपराह्न

printer

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी प्रवासी भारतीय समुदाय को समृद्ध भविष्य के निर्माण में साझेदारी के लिए आमंत्रित किया

सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने विश्‍व में फैले भारतीय प्रवासियों को एक टिकाऊ तथा समृद्ध भविष्य के निर्माण में खोज, निवेश और साझेदारी के लिए आमंत्रित किया है। श्री गडकरी ब्राजील के साओ पाउलो में प्रवासी भारतीय समुदाय को संबोधित कर रहे थे। उन्‍होंने वैश्विक मंच पर भारत के बढ़ते कद का उल्‍लेख किया, जो सशक्‍त आर्थिक विकास, बुनियादी ढांचे के निर्माण की तेज गति और विस्‍तृत होती अंतरराष्ट्रीय साझेदारी को प्रदर्शित करता है। श्री गडकरी ने भारत को अवसरों की भूमि बताया।

    केन्‍द्रीय मंत्री ने भारत में विशेष रूप से जैव ईंधन, हरित हाइड्रोजन, स्वच्छ ऊर्जा और फ्लेक्स-फ्यूल मोबिलिटी में व्यापक निवेश तथा नवाचार के अवसरों पर जोर दिया। उन्होंने प्रवासी भारतीय समुदाय के गहरे सांस्कृतिक मूल्यों और नवाचार, कृषि-व्यवसाय, ऊर्जा तथा डिजिटल सहयोग के माध्यम से भारत-ब्राजील संबंधों को आगे बढ़ाने में उनकी महत्वपूर्ण भूमिका की सराहना की।