शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान और महिला एवं बाल विकास मंत्री अन्नपूर्णा देवी ने नई दिल्ली के विज्ञान भवन में स्कूलों के साथ आंगनवाड़ी केंद्रों के सह-स्थापन के लिए दिशानिर्देश जारी किए। श्री प्रधान ने कहा कि यह पहल प्रत्येक माँ और बच्चे की पूर्ण देखभाल सुनिश्चित करेगा और राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के अनुरूप शिक्षा की नींव को मज़बूत करेगा। उन्होंने बच्चे के जीवन में प्रथम शिक्षक के रूप में आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं की भूमिका पर ज़ोर दिया और भारतीय भाषाओं को पढ़ाने में एआई और प्रौद्योगिकी के उपयोग पर ज़ोर दिया।
श्री प्रधान ने कहा कि निर्देश आंगनवाड़ी केंद्रों से बच्चों के स्कूलों में सुचारू रूप से स्थानांतरण, बेहतर स्वास्थ्य, पोषण तथा प्राथमिक शिक्षा में बनाए रखने पर केंद्रित हैं। उन्होंने कहा कि तीन वर्षों में देश के लगभग 2 लाख स्कूलों को ब्रॉडबैंड से जोड़ा जाएगा, जिससे डिजिटल शिक्षा को बढ़ावा मिलेगा। श्री प्रधान ने सामुदायिक भागीदारी और निपुण भारत तथा पोषण भी पढ़ाई भी जैसी पहलों के एकीकरण पर भी बात की।