मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

अगस्त 31, 2024 7:22 पूर्वाह्न

printer

केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने लिखा तमिलनाडु के सीएम एमके स्टालिन को पत्र, शिक्षा के प्रति केंद्र की प्रतिबद्धता दोहराते हुए मांगा समर्थन

केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम के स्टालिन को पत्र लिखकर केंद्र सरकार की प्रतिबद्धता दोहराते हुए यह सुनिश्चित करने के लिए कहा कि देश के प्रत्येक बच्चे की राष्ट्रीय शिक्षा नीति- 2020 के परिवर्तनकारी लाभों तक पहुंच हो।

 

उन्‍होंने मुख्‍यमंत्री को लिखे पत्र में इस बात पर प्रकाश डाला कि तमिलनाडु राज्य के लाखों विद्यार्थियों को समग्र शिक्षा योजना से लाभ हुआ है। शिक्षा मंत्री ने इस बात पर बल दिया कि राष्‍ट्रीय शिक्षा नीति-2020 तमिलनाडु के स्कूलों में तमिल पढ़ाने का पूरी तरह से समर्थन करती है। श्री प्रधान ने कहा कि तमिल दुनिया की सबसे पुरानी भाषाओं में से एक है। उन्होंने कहा कि तमिल भाषा राष्ट्रीय गौरव का विषय है।

 

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि बार-बार अनुरोध के बावजूद तमिलनाडु ने पीएम श्री योजना से संबंधित समझौता ज्ञापन पर अभी तक हस्ताक्षर नहीं किये हैं। शिक्षा मंत्री ने श्री स्‍टालिन से पीएम श्री योजना के लिए केंद्र के साथ समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर करने का आग्रह भी किया। उन्होंने कहा कि तमिलनाडु में समग्र शिक्षा योजना का कार्यान्वयन राष्‍ट्रीय शिक्षा नीति-2020 के अनुरूप है। श्री प्रधान ने कहा कि तमिलनाडु को शिक्षा की गुणवत्ता बढ़ाने और क्षेत्र में सरकारी स्कूलों के लिए मानक स्थापित करने के लिए पीएम श्री योजना को अपनाना चाहिए।

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

कोई पोस्ट नहीं मिला