मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

सितम्बर 14, 2024 12:39 अपराह्न

printer

केंद्रीय मंत्री डॉ. मनसुख मांडविया राजकोट में पश्चिमी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की तीसरी क्षेत्रीय बैठक की अध्यक्षता करेंगे

श्रम और रोजगार मंत्री डॉक्‍टर मनसुख मांडविया कल गुजरात के राजकोट में पश्चिमी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की तीसरी क्षेत्रीय बैठक की अध्यक्षता करेंगे। बैठक में श्रम सुधारों, ई-श्रम-असंगठित श्रमिकों के राष्ट्रीय डेटाबेस और रोजगार के अवसरों को बढ़ाने पर ध्यान देने के साथ केंद्र सरकार और राज्यों द्वारा की जा रही प्रमुख पहलों पर सहयोग को मजबूत करने पर चर्चा होगी। यह बैठक श्रम और रोजगार मंत्रालय द्वारा राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों के साथ चल रही राष्ट्रव्यापी परामर्श की श्रृंखला का एक हिस्सा है।

 

बैठक में असंगठित श्रमिकों के लिए सामाजिक सुरक्षा लाभों तक आसान पहुंच बनाने के लिए ई-श्रम पोर्टल की स्थापना, भवन और निर्माण श्रमिकों की विभिन्न केंद्रीय कल्याणकारी योजनाओं तक पहुंच सुनिश्चित करने सहित प्रमुख मुद्दों पर चर्चा की जाएगी।