मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

सितम्बर 7, 2025 9:21 अपराह्न

printer

केंद्रीय मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह ने 18वें अंतर्राष्ट्रीय पृथ्वी विज्ञान ओलंपियाड में भारतीय टीम के विजेता छात्रों को सम्मानित किया

केंद्रीय मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह ने पिछले महीने चीन के जिनिंग में आयोजित 18वें अंतर्राष्ट्रीय पृथ्वी विज्ञान ओलंपियाड 2025 में भारतीय टीम के विजेता छात्रों को नई दिल्ली में सम्मानित किया। टीम इंडिया ने एक स्वर्ण, 4 रजत और 2 कांस्य सहित कुल सात पदक हासिल करके शानदार प्रदर्शन किया और अंतर्राष्ट्रीय भूविज्ञान युवा आंदोलन रिपोर्टर श्रेणी में तीसरा पुरस्कार भी जीता।

 

इस अवसर पर बोलते हुए, डॉ. जितेंद्र सिंह ने देश का गौरव बढ़ाने वाले युवाओं की सराहना की और कहा कि ये परिणाम पिछले दशक में भारत में स्टार्टअप क्रांति के बाद, विशेष रूप से टियर-2 और टियर-3 शहरों के युवाओं में नई आकांक्षाओं को दर्शाते हैं। केंद्रीय मंत्री ने इस बात पर ज़ोर दिया कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 ने कठोर विषयों की सीमाओं से मुक्त करके उन्हें विविध विषयों का अन्वेषण करने में सक्षम बनाकर उनकी रचनात्मक क्षमता को उजागर किया है।

 

    डॉ. जितेंद्र सिंह ने छात्रों से अपील की कि वे सरकार द्वारा विज्ञान ज्योति, छात्रवृत्ति, फेलोशिप और अनुसंधान अनुदान जैसी पहलों का लाभ उठाकर अपने विचारों को विकसित करें।