नवम्बर 21, 2024 7:32 पूर्वाह्न

printer

केंद्रीय मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह ने प्रतिरोधी संक्रमणों के लिए नैफिथ्रोमाइसिन नामक पहली स्वदेशी एंटीबायोटिक दवा लॉन्च की

केंद्रीय विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्री डॉक्‍टर जितेंद्र सिंह ने प्रतिरोधी संक्रमणों के लिए नैफिथ्रोमाइसिन नामक पहली स्वदेशी एंटीबायोटिक दवा लॉन्च की। नई दिल्ली में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए श्री सिंह ने कहा कि नैफिथ्रोमाइसिन का तीन दिन का उपचार, निमोनिया के खिलाफ एक बड़ा परिवर्तनकारी उपाय है, जो विश्‍व में हर वर्ष 20 लाख से अधिक मौतों के लिए जिम्मेदार है।

 

भारत में बनी एंटीबायोटिक नैफिथ्रोमाइसिन को जैव प्रौद्योगिकी विभाग की एक इकाई जैव प्रौद्योगिकी उद्योग अनुसंधान सहायता परिषद के सहयोग से विकसित किया गया है और इसे मिक्नाफ नाम से बाजार में उतारा गया है। यह देश का पहला स्वदेशी रूप से विकसित एंटीबायोटिक है जिसका उद्देश्य रोगाणुरोधी प्रतिरोध से निपटना है।