केंद्रीय मंत्री डॉ. एस जयशंकर ने आज दिल्ली में मॉरीशस के प्रधानमंत्री प्रविंद जुगनाथ से मुलाकात की। एक सोशल मीडिया पोस्ट में डॉ. जयशंकर ने कहा कि उनकी बातचीत भारत-मॉरीशस के विशेष संबंध को दर्शाती है। डॉ. जयशंकर ने नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल से भी मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने बढ़ते भारत-नेपाल सहयोग के विभिन्न पहलुओं पर चर्चा की। डॉ. जयशंकर ने आज नई दिल्ली में मालदीव के राष्ट्रपति डॉ. मोहम्मद मुइज्जू से भी मुलाकात की। उन्होंने कहा कि वह भारत और मालदीव के साथ मिलकर काम करने को लेकर उत्सुक हैं। उन्होंने बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना, श्रीलंका के राष्ट्रपति रानिल विक्रमसिंघे, भूटान के प्रधानमंत्री शेरिंग तोबगे और सेशेल्स के उपराष्ट्रपति अहमद अफीफ से भी मुलाकात की
Site Admin | जून 10, 2024 7:42 अपराह्न
केंद्रीय मंत्री डॉ. एस जयशंकर ने मॉरीशस के प्रधानमंत्री प्रविंद जुगनाथ से मुलाकात की