केंद्रीय सूचना और प्रसारण राज्य मंत्री डॉ. एल. मुरुगन कल पांडिचेरी विश्वविद्यालय में ‘जीवनकाल में सम्मोहन: प्रचार, रोकथाम और हस्तक्षेप’ विषय पर अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन का उद्घाटन करेंगे। इस दो दिवसीय सम्मेलन का आयोजन इंडियन स्कूल ऑफ साइकोलॉजी एसोसिएशन द्वारा एकेडमी ऑफ हिप्नोसिस, वडोदरा और पांडिचेरी विश्वविद्यालय के सहयोग से किया जा रहा है।
पुडुचेरी विधानसभा अध्यक्ष आर. सेल्वम, शिक्षा मंत्री ए. नमस्सिवायम, सांसद एस. सेल्वगणपति और विधायक पी.एम.एल. कल्याणसुंदरम भी भाग लेंगे। पांडिचेरी विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर के. थारानिक्करासु इस समारोह की अध्यक्षता करेंगे। सम्मेलन में शैक्षणिक परिवेश में सम्मोहन के विभिन्न पहलुओं, डिजिटल स्वास्थ्य, शैक्षणिक तनाव, खेल, इंटरनेट की लत, पारस्परिक परिवेश, आध्यात्मिक उन्नति, कार्य-जीवन संतुलन आदि पर ध्यान केंद्रित किया जाएगा। सम्मेलन में देश-विदेश के विभिन्न भागों से पांच सौ से अधिक प्रतिनिधि भाग लेंगे।