केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण तथा संसदीय कार्य राज्य मंत्री डॉ. एल. मुरुगन ने आज नई दिल्ली में भारतीय जनसंचार संस्थान में इनक्यूबेशन सेंटर का उद्घाटन किया। केंद्र का उद्देश्य मीडिया क्षेत्र में उद्यमिता के प्रति नए विचारों को विकसित करने के लिए जगह प्रदान करना है। कार्यक्रम के दौरान, डॉ. मुरुगन संकाय सदस्यों और छात्रों के साथ एक इंटरैक्टिव सत्र में भी शामिल हुए। उन्होंने आईआईएमसी के सामुदायिक रेडियो स्टेशन का भी दौरा किया।