जनवरी 24, 2026 9:42 पूर्वाह्न

printer

केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने त्रिपुरा में किया आठ परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास

पूर्वोत्तर क्षेत्र विकास मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कल त्रिपुरा में 365 करोड़ रुपये लागत की आठ परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया। इनमें 270 करोड़ रुपये की पांच विकास परियोजनाओं का शुभारंभ और 95 करोड़ रुपये की तीन परियोजनाओं का शिलान्यास शामिल है।

 

इन परियोजनाओं का उद्देश्य जनजातीय और दूरदराज के इलाकों में सड़क संपर्क, बिजली की पहुंच में सुधार लाना और आजीविका को बढ़ावा देना है।श्री सिंधिया ने बताया कि ये परियोजनाएं त्रिपुरा को संपर्क सुविधा संपन्न, प्रतिस्पर्धी और सतत विकसित राज्य में बदलने के प्रयास का हिस्सा हैं।