पूर्वोत्तर क्षेत्र विकास मंत्री ज्योतिरादित्य एम सिंधिया ने आज नई दिल्ली में मिज़ोरम के मुख्य मंत्री लाल दुहोमा से मुलाकात की। एक सोशल मीडिया पोस्ट में, केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि बैठक के दौरान उन्होंने राज्य में चल रहे विकास कार्यों पर चर्चा की, जो पूरे इलाके में बदलाव लाने वाली तरक्की को आगे बढ़ाने में मदद कर रहे हैं और एक विकसित मिज़ोरम, विकसित पूर्वोत्तर बनाने की साझा उम्मीद को आगे बढ़ा रहे हैं।