मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

सितम्बर 25, 2024 8:29 पूर्वाह्न

printer

केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने टेलीकॉम कंपनियों के साथ बैठक की

केंद्रीय दूरसंचार मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कल नई दिल्‍ली में दूरसंचार क्षेत्र के उपकरण निर्माताओं, दूरसंचार सेवा प्रदाताओं और टेली इलेक्‍ट्रॉनिक इको सिस्‍टम पर नवगठित हितधारक सलाहकार समिति के साथ अलग-अलग बैठक की। बैठक का मुख्‍य बिंदु भारत को दूरसंचार उत्‍पाद विनिर्माण का केंद्र और व्‍यापार को आसान बनाना था। श्री सिंधिया ने कहा कि सभी उद्योग क्षेत्रों, दूरसंचार सेवा प्रदाताओं, दूरसंचार उद्योग संघों, वैश्‍विक और स्‍थानीय निर्माताओं को एक साथ मिलकर काम करने की आवश्‍यकता है, जिससे भारत को दूरसंचार विनिर्माण को केंद्र बनाया जा सके।

 

उन्‍होंने ये आश्‍वासन दिया कि दूरसंचार मंत्रालय इसमें अपना पूरा सहयोग देगा। केंद्रीय मंत्री ने सरकार की योजनाएं जैसे उत्‍पादन से जुड़े प्रोत्‍साहन (पीएलआई) का जिक्र करते हुए कहा कि ये योजना दूरसंचार उत्‍पादों के स्‍वदेशी विनिर्माण के प्रोत्‍साहन के लिए बनाई गई है। इससे भारत संचार के क्षेत्र में स्‍थानीय ही नहीं बल्कि वैश्विक जरूरतों को पूरा करने में सक्षम होगा।