केंद्रीय मंत्री ज्‍यातिरादित्‍य सिंधिया ने गोवा के मनोहर अंतरराष्‍ट्रीय हवाई अड्डे और लक्षद्वीप के अगाती द्वीप के बीच फ्लाइ-91 नामक नई क्षेत्रीय एअरलाइन का शुभारंभ किया

इस अवसर पर श्री सिंधिया ने टीअर-2 और टीअर-3 शहरों को उडान योजना के तहत जोडने की केंद्र सरकार की प्रतिबद्धता पर बल दिया। उन्‍होंने कहा कि पहले एअरलाइन्‍स बंद होने की खबरें आती थीं लेकिन पिछले 10 वर्षों के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्‍व में छह नई क्षेत्रीय एअरलाइन्‍स का शुभारंभ हुआ है।
नवनिर्मित फ्लाई-91 एअरलाइन की नियमित उडानें 18 मार्च से गोवा से बैंगलुरू, हैदराबाद, जलगांव, अगाती, पुणे, नान्‍देड और बैंगलुरू, हैदराबाद, पुणे से सिंधुदुर्ग, जलगांव, नान्‍देड और गोवा के बीच संचालित होंगी।

सर्वाधिक पठित
सम्पूर्ण जानकारी arrow-right

कोई पोस्ट नहीं मिला