केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्री जगत प्रकाश नड्डा ने आज नई दिल्ली में विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) के नवनिर्मित दक्षिण पूर्व एशिया क्षेत्रीय कार्यालय का दौरा किया। श्री नड्डा ने इस क्षेत्र के देशों के मंत्रियों और वरिष्ठ प्रतिनिधियों से बातचीत की। बैठक को संबोधित करते हुए श्री नड्डा ने कहा कि यह भवन मात्र एक ढांचा ही नहीं है, बल्कि दक्षिण पूर्व एशिया क्षेत्र के लोगों की साझा आकांक्षाओं और सामूहिक संकल्प का एक सशक्त प्रतीक है।
उन्होंने क्षेत्रीय और वैश्विक स्वास्थ्य सहयोग को मजबूत करने के प्रति भारत की अटूट प्रतिबद्धता पर भी बल दिया। उन्होंने कहा कि सार्वजनिक स्वास्थ्य से जुड़ी साझा चुनौतियों के लिए देशों के बीच सहयोग, समन्वित और निरंतर प्रयासों की आवश्यकता है।