केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा ने आज राज्य सरकारों पर स्वास्थ्य अवसंरचना के लिए केंद्र सरकार द्वारा प्रदान की गई धनराशि का उपयोग न करने का आरोप लगाया। प्रश्नकाल के दौरान लोकसभा में पूरक प्रश्नों के उत्तर देते हुए उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने विभिन्न राज्य सरकारों को स्वास्थ्य अवसंरचना के लिए 64 हजार करोड़ रुपये दिए थे लेकिन उसमें से केवल 30 हजार करोड़ रुपये ही खर्च किए गए। उन्होंने कहा कि दुर्भाग्य से 2017 में केंद्र द्वारा सकल घरेलू उत्पाद का 2.5% खर्च करने के निर्णय के बावजूद अब तक केवल 1.9% ही खर्च किया गया है।
Site Admin | दिसम्बर 5, 2025 1:08 अपराह्न
केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा ने राज्य सरकारों पर स्वास्थ्य अवसंरचना के लिए केंद्र सरकार द्वारा प्रदान की गई धनराशि का उपयोग न करने का आरोप लगाया