मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

जुलाई 19, 2025 8:09 अपराह्न

printer

केंद्रीय मंत्री जी. किशन रेड्डी और रेल मंत्री अश्विनी वैष्‍णव ने काचीगुडा रेलवे स्‍टेशन से जोधपुर के लिए नई एक्‍सप्रेस रेलगाड़ी को किया रवाना

केंद्रीय कोयला और खान मंत्री जी. किशन रेड्डी के साथ रेल मंत्री अश्विनी वैष्‍णव ने आज शाम काचीगुडा रेलवे स्‍टेशन से जोधपुर के लिए नई एक्‍सप्रेस रेलगाड़ी को झंडी दिखाकर रवाना किया। यह रेलगाड़ी तेलंगाना, महाराष्‍ट्र, मध्‍य प्रदेश और राजस्‍थान राज्‍यों से होकर गुजरने वाले यात्रियों को सेवा प्रदान करेगी। श्री वैष्‍णव ने हैदराबाद से जोधपुर तक सीधी रेलगाड़ी सुविधा देने संबंधी लोगों की दीर्घकालिक मांग को पूरा करने के लिए इन राज्‍यों के संसद सदस्‍यों के प्रयासों की सराहना की। उन्‍होंने चल रहे कार्य पूरा होने के बाद जल्‍द ही अहमदाबाद से हैदराबाद की सीधी रेलगाड़ी की सुविधा देने का आश्‍वासन भी दिया।

 

इस अवसर पर श्री रेड्डी ने कहा कि सिकंदराबाद स्‍टेशन का पु‍नर्विकास कार्य अगले वर्ष तक पूरा कर लिया जाएगा।