जून 10, 2025 11:02 पूर्वाह्न

printer

केंद्रीय मंत्री जी. किशन रेड्डी ने हैदराबाद में काचीगुडा रेलवे स्‍टेशन पर नई प्रकाश व्‍यवस्‍था का उद्धाटन किया

केंद्रीय कोयला और खान मंत्री तथा तेलंगाना के भाजपा अध्‍यक्ष जी. किशन रेड्डी ने कल शाम हैदराबाद में काचीगुडा रेलवे स्‍टेशन पर नई प्रकाश व्‍यवस्‍था का उद्धाटन किया। काचीगुडा स्‍टेशन का निर्माण वर्ष 1916 में निजाम काल के दौरान गोथिक शैली में हुआ था। इस ऐतिहासिक स्टेशन को दो करोड 23 लाख रुपये की लागत से पर्यटन मंत्रालय द्वारा स्थापित 785 प्रकाश व्यवस्थाओं से रोशन किया गया है। इस अवसर पर बोलते हुए, श्री रेड्डी ने कहा कि इस व्यवस्था से हज़ारों दैनिक यात्री स्टेशन की स्थापत्य विरासत को बेहतर रूप से देख सकेंगे। उन्होंने यह भी कहा कि इस स्टेशन में हरित ऊर्जा का उपयोग पर्यावरणीय संरक्षण को बढ़ावा देता है। अमृत भारत रेलवे स्टेशन योजना के तहत काचीगुडा स्टेशन पर आधुनिकीकरण का कार्य चल रहा है, इसपर चार सौ 21 करोड़ रुपये से अधिक का निवेश किया गया है।