सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम मंत्री जीतन राम माझी ने आज नई दिल्ली में खादी महोत्सव 2024 की समीक्षा बैठक की। खादी और ग्रामोद्योग आयोग देश में खादी को बढ़ावा देने के लिए इस वर्ष अक्टूबर में इस महोत्सव का आयोजन करेगा। बैठक में श्री माझी ने खादी और ग्रामोद्योग क्षेत्र के प्रदर्शन की भी समीक्षा की। उन्होंने योजनाओं के कार्यान्वयन के माध्यम से इस क्षेत्र में किए जा रहे प्रयासों में तेजी लाने पर जोर दिया। उन्होंने देशभर में खादी के प्रचार और प्रसार पर भी बल दिया ताकि लोग खादी वस्त्र पहनने और ग्रामीण क्षेत्रों में रोजगार सृजन में योगदान कर सकें।
Site Admin | अगस्त 31, 2024 12:08 अपराह्न
केंद्रीय मंत्री जीतन राम माझी ने नई दिल्ली में खादी महोत्सव 2024 की समीक्षा बैठक की
