मई 6, 2025 7:15 पूर्वाह्न

printer

केंद्रीय मंत्री जितेन्‍द्र सिंह ने भारत में निर्मित एआई ओपन स्‍टेक की उपयोगिता पर प्रकाश डाला

विज्ञान और प्रौद्योगिकी राज्‍य मंत्री जितेन्‍द्र सिंह ने भारत में निर्मित एआई ओपन स्‍टेक की उपयोगिता रेखांकित करते हुए कहा कि यह भारतीय शोधार्थियों के लिए बहुत महत्‍वपूर्ण है। कल नयी दिल्ली में विज्ञान और प्रौद्योगिकी विभाग की समीक्षा बैठक में उन्होंने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस आधारित नवाचार, डीप प्रौद्योगिकी स्टार्टअप और मजबूत आधारभूत ढांचे की साझेदारी से विज्ञान संचालित विकास पर बल दिया।

 

बैठक के दौरान श्री सिंह ने मुख्‍य रूप से नवनिर्मित अनुसंधान नैशनल रिसर्च फाउंडेशन और भू-स्‍थानिक पहल जैसे राष्ट्रीय मिशन की भूमिका का उल्लेख किया। उन्होंने फाउंडेशन के नवनियुक्‍त मुख्‍यकार्यकारी अधिकारी प्रोफेसर अभय करनदिकर को अन्‍य विश्‍विद्यालयों के सहयोग से इस मिशन के बारे में जागरुकता बढ़ाने का निर्देश दिया।

 

उन्‍होंने अनुसंधान नैशनल रिसर्च फाउंडेशन से चिकित्सा शोध केंद्रों की स्थापना में मेडिकल कॉलेजों की मदद करने का आग्रह किया।