मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

सितम्बर 18, 2025 8:03 पूर्वाह्न

printer

केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने पंजाब में जनजीवन पटरी पर लाने के लिए केंद्र की ओर से पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया

प्रधानमंत्री कार्यालय में राज्य मंत्री जितेंद्र सिंह ने पंजाब के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में जनजीवन पटरी पर लाने के लिए पुनर्वास और पुनर्निर्माण प्रयासों में केंद्र की ओर से पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया है। सीमावर्ती पठानकोट ज़िले के बाढ़ प्रभावित इलाकों का दौरा करने के बाद मीडिया से बातचीत में डॉ. सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री ने स्थिति पर गहरी चिंता व्यक्त की है।

   

उन्होंने कहा कि धनराशि की कोई सीमा नहीं है और जो भी नुकसान हुआ है उसकी पर्याप्त और प्रभावी ढंग से भरपाई की जाएगी। श्री जितेन्‍द्र सिंह ने आश्वासन दिया कि प्रभावित क्षेत्रों का पुनर्निर्माण इस तरह से किया जाएगा कि वे भविष्य में ऐसी किसी भी आपदा का सामना कर सकें। उन्होंने कहा कि ज़िला प्रशासन क्षतिग्रस्त मकानों को फिर से बनाने का हर संभव प्रयास कर रहा है। हालाँकि, जरूरत पड़ने पर प्रभावित परिवारों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए उन्हें वैकल्पिक भूमि आवंटित की जाएगी।