केंद्रीय मंत्री डॉक्टर जितेंद्र सिंह ने कहा कि वित्तीय समावेशन सुनिश्चित करने में प्रधानमंत्री जन धन योजना की भूमिका निर्णायक रही है। मीडिया से बातचीत में श्री सिंह ने इस योजना की सराहना करते हुए इसे प्रधानमंत्री के दूरदर्शी नेतृत्व का आदर्श बताया। उन्होंने कहा कि इस योजना ने हर घर में महिलाओं को सशक्त बनाया है। साथ ही यह भी बताया कि जन धन खाता धारकों में से पचपन प्रतिशत से अधिक महिलाएं हैं। उन्होंने कहा कि इसे भारत के इतिहास में सबसे बड़े वित्तीय सुधारों में से एक के रूप में चिह्नित किया गया। श्री सिंह ने यह भी बताया कि इस योजना ने आम नागरिकों की आकांक्षाओं को बढ़ावा दिया है और परिवार के प्रत्येक व्यक्ति को औपचारिक बैंकिंग से जोड़ा है।